75th Independence Day 2022: स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर देखें युद्ध पर आधारित टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट!


नई दिल्ली, जेएनएनl 75th independence day 2022 India: भारत अपनी स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा हैl भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी कई फिल्में स्वतंत्रता और युद्ध को ध्यान में रखकर बनाई गई हैंl दर्शकों का इन फिल्मों ने समय-समय पर मनोरंजन भी किया हैl आइए डालते हैं युद्ध व स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर..

1) आरआरआर

आरआरआर फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थीl इस फिल्म में रामचरण और एनटी रामा राव जूनियर की अहम भूमिका थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का इतिहास रच दिया हैl 

2) शेरशाह

शेरशाह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म हैl यह फिल्म कारगिल युद्ध की पृठभूमि पर आधारित हैl

https://www.youtube.com/watch?v=XLPfGB6DhxA

3) उरी द सर्जिकल स्ट्राइक

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई कार्रवाई पर आधारित फिल्म हैl इस फिल्म में विकी कौशल की अहम भूमिका थीl

https://www.youtube.com/watch?v=IpTbT3l3y88

4) भुज द प्राइड ऑफ इंडिया

भुज द प्राइड ऑफ इंडिया 1971 के युद्ध के समय भुज में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए पराक्रम पर आधारित फिल्म हैl इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया थाl

5) द गाजी अटैक

द गाजी अटैक फिल्म पाकिस्तान की पनडुब्बी को भारतीय नौसेना द्वारा मार गिराए जाने पर आधारित हैl

6) लक्ष्य

ऋतिक रोशन की बहुचर्चित फिल्म लक्ष्य भारतीय सेना और कारगिल युद्ध पर आधारित हैl इस फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन की काफी सराहना की जाती हैl उन्होंने बहुत ही दमदार रोल इस फिल्म में निभाया हैl

7) एलओसी कारगिल

एलओसी कारगिल कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्म हैl इस फिल्म में कई कलाकारों की अहम भूमिका थीl इस फिल्म में एलओसी कारगिल पर हुई घटनाओं को दिखाया गया हैl

8) बॉर्डर

बॉर्डर 1971 के लोंगावाला पोस्ट को लेकर हुई लड़ाई पर आधारित हैl इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका थीl फिल्म को काफी पसंद किया गया थाl

https://www.youtube.com/watch?v=HfP5ypQzogw

9) पलटन

पलटन का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया थाl यह फिल्म भारतीय सेना और चीनियों के बीच हुई 1967 के बीच की लड़ाई पर आधारित हैl फिल्म में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी की अहम भूमिका थीl

10) केसरी

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी भी काफी फेमस हैl यह 36 सिखों द्वारा 10,000 पश्तून आक्रमणकारियों से लड़ी गई लड़ाई पर आधारित फिल्म हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 207 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार किया थाl इस फिल्म में सिखों के पराक्रम को दिखाया गया हैl



Source link

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url