Alia Bhatt ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में बताया अनसुना सच, सुनकर कियारा भी होंगी शॉक्ड
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों ही आज के समय में इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स बन चुके हैं। इन दोनों ने साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से की थी। इस मूवी में इन दोनों के साथ वरुण धवन ने भी डेब्यू किया था।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन किन्हीं निजी कारणों की वजह से साल 2017 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली। ब्रेक अप के बाद भी आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूसरे के बीच एक अच्छी दोस्ती है।
अब हाल ही में आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ के बारे में एक ऐसा अनसुना सच बताया, जिसे सुनकर शायद कियारा आडवाणी को भी जलन हो सकती है।
आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ के बारे में खोला ये राज
करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 के पांचवें एपिसोड में ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ एक्टर्स वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा खास मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं। इस दौरान अपनी लाइफ को लेकर दोनों तो कई राज खोलेंगे ही, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस एपिसोड में करण सिद्धार्थ के लिए आलिया का एक वीडियो भी प्ले करने वाले हैं।
इस वीडियो में आलिया भट्ट सिद्धार्थ के लिए एक मैसेज दे रही हैं और बता रही हैं सिद्धार्थ बतौर इंसान कैसे हैं। इस वीडियो में आलिया ने कहा,
“सिद्धार्थ एक बहुत ही अच्छे सिंगर है। वह एक हेल्दी इंसान हैं, इसलिए वह पार्टी नहीं करते हैं। हालांकि, वह पार्टी स्टार्ट करने के लिए सबसे अच्छे इंसान हैं। उनके अंदर का वो पंजाबी आ जाता है। उन्हें पता है कि लोगों को मस्ती के मूड में कैसे लेकर आना है। वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं और साथ ही बहुत मजाकिया भी हैं। वह अपने खुद के जन्मदिन की पार्टी में सबसे पहले सो जाते हैं”।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की शुक्रगुजार हूं – आलिया भट्ट
अपने इस मैसेज में आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक दयालु इंसान बताया और साथ ही उनका शुक्रिया अदा भी किया। आलिया भट्ट ने कहा, “मैं सिड की बहुत ही शुक्रगुजार हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे मेरी जिन्दगी का सबसे पहला प्यार एडवर्ड(Cat) गिफ्ट की”।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ और आलिया भट्ट ने स्टूडेंट ऑफ द इयर के अलावा कपूर एंड संस में भी साथ काम किया। आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से अलग होने के बाद जहां रणबीर कपूर को डेट करना शुरू किया, तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिन्दगी में भी ‘शेरशाह’ के बाद कियारा आडवाणी प्यार बनकर आईं।
यह भी पढ़ें: पहली बार छोटी बहन Raha Kapoor से मिलकर ऐसा था Jeh का रिएक्शन, करीना ने अपने लाडले को बताया ‘तूफान’