Entertainment Top News 22nd November: इस दिन रिलीज होगा 'एनिमल' का ट्रेलर, डंकी का पहला गाना हुआ आउट
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मूवी में सांवरिया एक्टर रणबीर गैंगस्टर बन अपने पिता का बदला लेते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म के टीजर के बाद अब हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज डेट भी आउट कर दी है।
इसके अलावा साल 2023 में एक बार फिर से सिनेमाघरों में शाह रुख खान धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म ‘डंकी’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। डंकी-ड्रॉप 2 से हाल ही में फिल्म का पहला ‘लुट-पुट गया’ दर्शकों के सामने आ चुका हैं। मनोरंजन की दुनिया में और क्या कुछ हलचल रही, यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज-
रणबीर की ‘एनिमल’ का ट्रेलर इस दिन होगा आउट
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज के बेहद करीब पहुंच गई है। बस चंद में फिल्म थिएटर में दस्तक देने वाली है। इस बीच मेकर्स 23 नवंबर को ट्रेलर रिलीज करने जा रहे है, जिसे लेकर मेकर्स के बीच अनबन की अपडेट आई है। एनिमल को लेकर दावा किया गया कि टी-सीरीज ने ट्रेलर का एलान करने से पहले फिल्म से जुड़े बाकी लोगों को जानकारी नहीं दी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर…
डंकी-ड्रॉप 2 का गाना ‘लुट पुट गया’ हुआ रिलीज
शाह रुख खान ने बीते दिनों ही फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की थी कि उनकी फिल्म ‘डंकी-ड्राप 2’ से पहला गाना ‘लुट-पुट गया’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। अब ये गाना फाइनली रिलीज कर दिया गया है, जिसके लिरिक्स सुनकर आप भी किंग खान के साथ निश्चित तौर पर डांस करने लगेंगे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर…
अंकिता लोखंडे ने मारी पति विक्की को चप्पल
बिग बॉस 17 में अब तक कई बार खाने को लेकर लड़ाई- झगड़े हो चुके हैं। हाल ही में राशन चुराने पर घरवाले आपस में भिड़ गए थे और जमकर बहसबाजी हुई थी। अब एक बार फिर खाना झगड़े का मुद्दा बन गया। इस बीच टीवी की फेमस बहू अंकिता लोखंडे ने पति विक्की कौशल को चप्पल फेक कर मार दी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर….
अनिल कपूर को सताई नाती वायु की याद
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने तीन महीने पहले यानी अगस्त में एक्ट्रेस ने अपने बेटे वायु का पहला जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर पूरा आहूजा और कपूर परिवार शामिल हुआ था। अनिल कपूर जब से नाना बने हैं तो वह वायु के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारते हैं। ऐसे में अब उन्हें अपने नाती की याद सता रही है और उसकी याद में उन्होंने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर….
400 करोड़ के क्लब में शामिल हुए टाइगर 3
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की रफ्तार इंडिया में भले ही धीमी हो, लेकिन वर्ल्डवाइड तो ये मूवी तहलका मचा रही है। सलमान-टाइगर स्टारर इस फिल्म ने अपने 10 दिन पूरे करने के साथ ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर…