OTT फैंस की लगी लॉटरी, इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी में बिल्कुल मुफ्त देखिए हॉलीवुड की चुनी हुई फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन मिनीटीवी ने अपने कंटेंट का दायरा बढ़ाते हुए शॉर्ट फिल्मों और सीरीज के बाद हॉलीवुड फिल्मों को कंटेंट लिस्ट में जोड़ा है। इन फिल्मों को प्लेटफॉर्म पर हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओ में डब करके मुफ्त दिखाया जाएगा।
अमेजन के शॉपिंग ऐप पर उपलब्ध मिनीटीवी की स्ट्रीमिंग सेवा इससे पहले कोरियाई, तुर्की, मैंडेरिन और स्पेनिश कंटेट को हिंदी भाषा में रिलीज कर चुकी है। इसकी घोषणा करते हुए अमेजन मिनीटीवी ने हॉलीवुड फिल्मों की सूची शेयर की है।
कौन सी हॉलीवुड फिल्में हैं उपलब्ध?
इस लिस्ट में रेड (Red), नाऊ यू सी मी (Now You See Me 1 and 2), द लास्ट विच हंटर (The Last Witch Hunter), द स्पाइ हू डम्प्ड मी (The Spy Who Dumped Me), रॉबिन हुड (Robinhood), पी2 (P-2), वॉर (War), सहारा (Sahara) और बैंकॉक डेंजरस (Bangkok Dangerous) समेत कई फिल्में शामिल हैं।
इनके अलावा ट्वाइलाइट सागा (Twilight), लायंसगेट की द हंगर गेम्स 1 (Hunger Games) और द हंगर गेम्स 2: कैचिंग फायर (Hunger Games 2) फ्रेंचाइजी भी शामिल हैं। स्टेप अप (Step Up) और स्टेप-अप 2: द स्ट्रीट्स (Step Up 2) को भी हिंदी में डब किया गया है।
यह भी पढ़ें: Slum Golf Trailer- ‘तेरे को गोल्फ ही खेलना है, फुटबॉल-क्रिकेट टाइप नहीं चलेगा’, झुग्गी से निकला महंगा सपना
मिनीटीवी के कंटेंट प्रमुख अमोघ दुसाद ने कहा, “दुनिया भर की इन बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट के साथ अमेजन मिनीटीवी भारतीय भाषाओं में वैश्विक मनोरंजन लाने का प्रयास करता है। हिंदी-डब में हुए के-ड्रामा को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, हम अंतरराष्ट्रीय फिल्में जोड़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं।”
लायंसगेट के उपाध्यक्ष गायथिरी गुलियानी ने कहा, “इंटरनेट की बढ़ती पहुंच के साथ, ग्लोबल कंटेंट देखने की समस्याएं भी दूर हो गई हैं, और दर्शक दुनिया भर की आकर्षक कहानियों के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं।मिनीटीवी का यह बड़ा कदम भाषा की बाधाओं को तोड़ देगा। साथ ही स्थानीय दर्शकों और ग्लोबल कंटेंट के बीच के अंतर को दूर करने में मदद करेगा।”
मिनीटीवी की फिल्में कैसे देखें?
इन फिल्मों को देखने के लिए अमेजन की शॉपिंग ऐप पर जाना होगा। मेन्यु बार में मिनीटीवी का बटन है, जिस पर क्लिक करने से मिनीटीवी के अंदर पहुंच जाएंगे, जहां मेन्यु बार में मूवीज पर क्लिक करके फिल्मों को एक्सेस किया जा सकता है। मिनीटीवी पर फिल्में देखने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता। ना ही सब्सक्रिप्शन की जरूरत है।
यह भी पढे़ं: OTT Movies in 2023- थिएटर्स को छोड़ सीधे ओटीटी पर रिलीज हुईं 30 फिल्में, लिस्ट में चेक कीजिए आपने कितनी देखीं?