Phool Aur Kaante 32 Years: कॉलेज की लड़की गाने पर लोगों ने उड़ाए थे थिएटर में पैसे, अजय देवगन ने कर लिए थे जमा


 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Phool Aur Kaante 32 Years: अजय देवगन (Ajay Devgn) और  मधु  (Madhoo) की फिल्म ‘फूल और कांटे’  (Phool Aur Kaante) तो आपको याद ही होगी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 32 साल हो गए है।

इस खास मौके पर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपनी मूवी के पलों को याद करते हुए कुछ पोस्ट साझा किया है। इसके अलावा एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा भी सुना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हवा में उड़ती गाड़ियों के बीच होगा अजय देवगन का एंट्री सीन, Singham Again से सामने आई धमाकेदार फोटो

अजय देवगन ने किया पोस्ट

फिल्म ‘फूल और कांटे’  (Phool Aur Kaante) 22 नवंबर साल 1991 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn)  और मधु  (Madhoo) की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी। दोनों का पर्दे पर इसी मूवी से डेब्यू भी हुआ था।

ये फिल्म अपनी स्टोरी के साथ-साथ म्यूजिक की वजह से भी खूब हिट हुई थी। इस फिल्म का गाना ‘मेरे कॉलेज की एक लड़की’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। आज भी ये गाना लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। अब इस गाने को लेकर खुद एक्टर ने एक किस्सा साझा किया।

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

लोगों ने उड़ाए थे सिनेमा हॉल में पैसे- अजय

अजय ने अपनी वीडियो में कहा है कि,  ‘फिल्म का प्रीमियर गैलेक्सी सिनेमा में हुआ था। वह पहले से ही एक शो चल रहा था जो जैमिनी में था। मेरी फिल्म के सारे टिकट बिक गए थे। तो मैं भी थियेटर के आगे वाली रो में जाकर बैठा।

जैसी ही स्क्रीन पर मूवी का गाना ‘कॉलेज की लड़की’ शुरू हुआ तो वहां मौजूद लोगों ने पैसे उड़ाए और हर कोई इस गाने पर झूम रहा था। मैंने वो पैसे उठाकर रख लिए और घर आकर उन्हें फ्रेम करवाया क्योंकि, यह मेरे लिए बहुत खास पल था।

यह भी पढ़ें- Singham Again: ‘जख्मी शेर’ बनकर तबाही मचाने आए अजय देवगन, सिंघम अगेन’ से एक्टर का फर्स्ट लुक आया सामने





Source link

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url