Raksha Bandhan 2022: मिलिए बॉलीवुड के उन कलाकारों से जो पर्दे पर निभा चुके हैं भाई-बहन और लवर की भूमिका!


नई दिल्ली, जेएनएनl Raksha Bandhan 2022: बॉलीवुड एक मजेदार जगह हैl जहां कई प्रकार की भूमिकाएं कई कलाकार समय-समय पर निभाते रहते हैंl कई कलाकारों ने फिल्मों में भाई-बहन तो कभी लवर की भूमिका भी निभाई हैl आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही कलाकारों के नाम लेकर आए हैंl

प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह

पहला नाम प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह का हैl प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह की फिल्म गुंडे में काफी सिजलिंग केमिस्ट्री थीl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया थाl फिल्म में अर्जुन कपूर भी थेl दोनों जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो में भाई-बहन की भूमिका में नजर आएl यह उन दोनों कलाकारों में से हैं, जिन्होंने न सिर्फ पर्दे पर रोमांस किया बल्कि भाई-बहन की भूमिका भी निभाई हैl

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka & Ranveer (@priveerians_)

शाह रुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन

शाह रुख खान और ऐश्वर्या राय ने मोहब्बतें, देवदास और ए दिल है मुश्किल में लवर की भूमिका निभाई हैl वहीं सन 2000 में आई फिल्म जोश में दोनों ने भाई-बहन की भूमिका निभाई थीl

View this post on Instagram

A post shared by Shahrukh Khan FAN🔵 (@_shahrukh_king_)

दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम

दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को देसी बॉयज में रोमांस करते हुए देखा गया थाl हाल ही में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को रेस 2 में भाई-बहन की भूमिका में देखा गया हैl

दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल

दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल ने फिल्म ओम शांति ओम में लवर की भूमिका निभाई थीl इसके बाद दीपिका पादुकोण ने हाउसफुल में अर्जुन रामपाल की छोटी बहन की भूमिका निभाई थीl

जूही चावला और अक्षय कुमार

जूही चावला और अक्षय कुमार फिल्म मिस्टर और मिसेस खिलाड़ी में दोनों साथ नजर आए थेl इस फिल्म में दोनों लवर की भूमिका थीl इसके बाद एक रिश्ता द बॉन्ड ऑफ लव में दोनों ने भाई-बहन की भूमिका निभाई थीl बॉलीवुड में पर्दे पर कोई भी किसी के साथ कोई भी रिश्ता निभा सकता हैl सभी कलाकार अपनी भूमिका के साथ न्याय करने का पूरा प्रयास करते हैl





Source link

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url