The Village Trailer: एक गांव की खूनी कहानी... दिल संभालकर देखिए हॉरर सीरीज 'द विलेज' का रूह कंपाने वाला ट्रेलर


 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Village Trailer OUT: अगर आप किसी बढ़िया हॉरर वेब सीरीज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अपनी अपकमिंग वॉच लिस्ट में ‘द विलेज‘ (The Village) को भी शामिल करना न भूलें। प्राइम वीडियो की अपकमिंग वेब सीरीज ‘द विलेज’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे देख आप एक पल के लिए भी बोर नहीं होंगे।

मिलिंद राव के निर्देशन में बनी ‘द विलेज‘ अगले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। कुछ दिन पहले सीरीज का टीजर जारी किया गया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया था। सीरीज को देख लोग ट्रेलर के इंतजार में बैठे थे। अब मेकर्स ने मच अवेटेड सीरीज का ट्रेलर भी आउट कर दिया है।

जारी हुआ द विलेज का ट्रेलर

हाल ही में रिलीज हुए ‘द विलेज‘ का ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ। ये एक ऐसी हैप्पी फैमिली की कहानी है, जिसकी खूबसूरत फैमिली रोड ट्रिप सबसे भयानक घटना में तब्दील हो जाती है। रोड ट्रिप के दौरान फैमिली की गाड़ी एक सुनसान सड़क पर खराब हो जाती है और फिर शुरू होता है खूनी खेल।

यह भी पढ़ें-  The Freelancer Season 2: फिर एक्शन करते नजर आएंगे मोहित रैना, ‘द फ्रीलांसर-द कन्क्लूजन’ की रिलीज डेट का एलान

हैप्पी फैमिली की सबसे खतरनाक रोड ट्रिप

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि रोड ट्रिप के दौरान एक सुनसान जगह पर गाड़ी का टायर पंचर हो जाता है। साउथ एक्टर आर्य (Arya) अपनी बीवी और बेटी को कार में छोड़कर मदद मांगने के लिए चले जाते हैं। इस बीच एक शख्स कहता है कि जो कोई भी उस गांव गया, कभी जिंदा वापस लौटकर नहीं आया। तमिलनाडु के कटियल नाम के उस गांव में ऐसी कई अजीबोगरीब घटना हो चुकी है और कई लोग मारे जा चुके हैं।

इस फार्मा साम्राज्य का एक पागल उत्तराधिकारी एक भूली हुई चीज को वापस पाने के लिए उसी गांव में भाड़े के सैनिकों का एक समूह भेजता है। इस बीच आर्य की फैमिली भी शैतानों के चंगुल में फंस जाती है। ऐसे में अब देखना होगा कि भयानक शैतानों से आर्य अपनी फैमिली को कैसे बचाती है और कैसे लोग उन खुंखार शैतानों से मुक्ति पाते हैं। 

बता दें कि ये सीरीज 24 नवंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- Slum Golf Teaser: अमेजन मिनी टीवी ने किया नई स्पोर्ट्स सीरीज का एलान, इस बार स्लम में खेला जाएगा गोल्फ



Source link

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url