Tiger 3 Box Office Collection: थमने को तैयार नहीं सलमान खान की 'टाइगर 3', फिल्म ने 300 करोड़ की ओर बढ़ाए कदम


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के बिजनेस को वर्ल्ड कप मैच ने तगड़ा झटका दिया। वहीं, अब मंडे टेस्ट में भी फिल्म ज्यादा तेजी नहीं दिखा पाई, लेकिन फिर भी टाइगर 3 थमने को तैयार नहीं है।

टाइगर 3 ने हाल ही में 200 करोड़ क्लब में एंट्री मारी। वहीं, अब फिल्म 250 करोड़ के करीब पहुंच गई हैं और 300 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए बेताब है।

यह भी पढ़ें- Who Is Erica Robin: मिस यूनिवर्स में स्विमसूट राउंड में ‘बुर्कानी’ पहनकर उतरीं ये पाकिस्तानी मॉडल, रचा इतिहास

रुकने को तैयार नहीं टाइगर 3

टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई। सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 दिन पूरे कर लिए है। इस बीच फिल्म के बिजनेस में गिरावट भी आई। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन डबल डिजिट से गिरकर सिंगर डिजिट में पहुंच गया। हालांकि टाइगर 3 आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रही है।

ओपनिंग डे पर टाइगर 3 ने गाड़े झंडे

टाइगर 3 की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कमाल रही है। फिल्म ने पहले दिन ही  44.50 करोड़ कमा लिए। इसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन में उछाल आई और बिजनेस 59.25 करोड़ पहुंच गया। वहीं, तीसरे दिन कलेक्शन 44 करोड़ रहा।

दूसरे वीकेंड पर कैसा रहा बिजनेस ?

टाइगर 3 के दूसरे वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 13.25 करोड़ (हिंदी- 13 करोड़, डब- 25 लाख) कमाए। शनिवार को बिजनेस 18.75 करोड़ (हिंदी- 18.25 करोड़, डब 0.50 करोड़) रहा। वहीं, रविवार को टाइगर 3 ने 10.50 करोड़ (हिंदी- 10.25 करोड़, डब- 0.25 करोड़) कमाए।

यह भी पढ़ें- Tiger 3 Worldwide Collection: दुनिया भर में सलमान खान का दिखा जलवा, 400 करोड़ से बस इतनी दूर है टाइगर 3

सोमवार को कमाए कितने करोड़ ?

टाइगर 3 के सोमवार के कलेक्शन की ओर नजर डाले तो रविवार के मुकाबले थोड़ा गिरावट देखने को मिली। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 20 नवंबर को 7.35 करोड़ (हिंदी- 7.25 करोड़, डब- 0.10 करोड़) का कलेक्शन किया। इसके साथ ही रिलीज के 9 दिनों में टाइगर 3 ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 238.10 करोड़ (हिंदी- 231.75, डब- 6.35 करोड़) का नेट बिजनेस किया है।



Source link

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url