Tiger 3 Worldwide Collection: दुनियाभर में 'टाइगर 3' का हल्लाबोल, 300 करोड़ क्लब में सलमान की फिल्म ने ली एंट्री
एंटरटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiger 3 Worldwide Collection: सलमान खान (Salman Khan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म का डंका इस वक्त न सिर्फ इंडिया में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बजते दिख रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर सलमान ने अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड इस मूवी से तोड़ा है। वहीं, कटरीना का जलवा भी कम नहीं है। ‘टाइगर 3’ की रफ्तार यहीं रुकने का नाम नहीं ले रही। वर्ल्डवाइड फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया है।
दुनियाभर में ‘टाइगर 3’ ने पार किया ये आंकड़ा
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3‘ को दुनियाभर में बहुत प्यार मिल रहा है। इस बात का सबूत 6 दिनों में सामने आए फिल्म के आंकड़े दे रहे हैं। फिल्म के डोमेस्टिक और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बहुत ज्यादा नंबर्स का फर्क नहीं है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से थोड़ी आगे ये फिल्म पहुंच चुकी है।
‘टाइगर 3’ के फाइनल आंकड़े सामने आ चुके हैं। दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने इंडिया में 245 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। फिल्म के ओवरसीज आंकड़े 79 करोड़ हैं। टोटल 324 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्म ने किया है।
जिस रफ्तार से ये मूवी आगे बढ़ रही है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि बहुत जल्द मूवी 500 करोड़ के आंकड़े को टच कर लेगी।
View this post on Instagram
प्रेस मीट में शामिल हुए थे सलमान, कटरीना और इमरान
बता दें कि हाल ही में फिल्म का शानदार प्रदर्शन देखते हुए मेकर्स ने प्रेस मीट रखी थी। यहां सलमान, कटरीना और इमरान फैंस से रुबरू हुए। इस दौरान सलमान ने फैंस के कई सवालों के मजेदार जवाब देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
इमरान हाशमी ने निभाया है विलेन का रोल
‘टाइगर 3’ यशराज स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है। इस एक्शन थ्रिलर मूवी में इमरान हाशमी ने विलेन का रोल प्ले किया है। जबकि, सलमान और कटरीना रॉ एजेंट के रोल में दमकार एक्शन सीन करते नजर आए हैं। इस मूवी के कई सीक्वेंस सोशल मीडिया पर वायरल हुए, खासकर कटरीना काफ का टावल फाइट सीन फैंस को काफी पसंद आया।
यह भी पढ़ें: Salman Khan Video: सलमान खान ने Katrina Kaif के सामने उतारी इमरान हाशमी के किसिंग स्टाइल की नकल, वीडियो वायरल
वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़े: www.jagran.com/icc-world-cup-2023-finals-know-timeline-key-highlights-memorable-moments-records-winners-and-more.html