Animal Film: बॉबी देओल के हिस्से नहीं आया एक भी डायलॉग, सबसे खतरनाक बनकर दहशत मचाएंगे एक्टर


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bobby Deol Character in Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल की रिलीज को ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। फिल्म दिसंबर के पहले दिन सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए तैयार है। मूवी के काफी चर्चे हैं। पोस्टर्स और गानों ने फैंस में फिल्म को लेकर एक समां बना दिया है। ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के कैरेक्टर को लेकर भी काफी उत्सुकता बनी हुई है।

बॉबी देओल के कैरेक्टर से जुड़ी दिलचस्प बात आई सामने

टीजर में बॉबी देओल की एक झलक देखने को मिली थी, जिसे देख यह साफ पता चल रहा था की फिल्म में उनका कैरेक्टर काफी स्ट्रॉन्ग है। 23 नवंबर को ‘एनिमल’ का ट्रेलर जारी कर दिया जाएगा। उधर, मेकर्स फिल्म से जुड़ी एक-एक कड़ी जारी करने के साथ ही सस्पेंस बरकरार रखना चाहते हैं। इस बीच बॉबी देओल के कैरेक्टर से जुड़ी इंटरेस्टिंग डिटेल्स सामने आई है।

बिना बोले दहशत मचाएंगे बॉबी देओल

एनिमल फिल्म रणबीर और रश्मिका के बीच के कुछ लवी डवी मोमेंट्स दिखाए गए हैं। इसी के साथ कुछ रोंगटे खड़े करने वाले सीन भी दिखाए जा चुके हैं। फिल्म के पोस्टर में बॉबी देओल का खून से सन अवतार दिखाया गया। वहीं, टीजर में उनकी 20 सेकंड की झलक दिखाई गई, जिसमें वह कुछ बोल नहीं, लेकिन समझ आ गया कि वह खतरनाक विलेन बने हैं।

गूंगे विलेन बने हैं बॉबी देओल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि एनिमल फिल्म में बॉबी देओल गूंगे के किरदार में हैं। फिल्म में वह एक शब्द नहीं बोलेंगे, लेकिन दहशत भी उन्हीं की होगी। वह बिना बोले ही टेरर फैलाएंगे।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बुर्ज खलीफा पर एनिमल फिल्म का 60 सेकंड का वीडियो दिखाया गया था। इस ऐतिहासिक मोमेंट को लाइव देखने के लिए रणबीर कपूर और बॉबी देओल दुबई पहुंचे थे। ‌यहां उन्होंने अपने कमरे में तो इस मोमेंट को कैप्चर किया ही। साथ ही फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक कर आई।

यह भी पढ़ें: Animal के सेट से आई रणबीर कपूर की अनदेखी तस्वीरें, पोस्ट देख बोले फैंस- नहीं होता फिल्म देखने का इंतजार



Source link

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url