Animal Trailer: बिना जानकारी दिए एनिमल के ट्रेलर रिलीज की घोषणा, फिल्म को लेकर मेकर्स ने एक-दूसरे की खींची टांग


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज के बेहद करीब पहुंच गई है। बस चंद में फिल्म थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। इस बीच मेकर्स 23 नवंबर को ट्रेलर रिलीज करने जा रहे है, जिसे लेकर मेकर्स के बीच अनबन की अपडेट आई है।

एनिमल के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी शेयर की थी। दर्शक बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार भी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एनिमल को लेकर दावा किया गया कि टी-सीरीज ने ट्रेलर का एलान करने से पहले फिल्म से जुड़े बाकी लोगों को जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें- Tiger 3 Box Office Collection: दिवाली के बाद ‘टाइगर 3’ का बिगड़ा खेल, महज 10 दिनों में तेजी से गिरा बिजनेस

एनिमल की टीम ने शेयर किया पोस्ट

एनिमल के ट्रेलर रिलीज को एक दिन बचे है। इस बीच बुधवार को एक्स पर फिल्म की टीम के ऑफिशियल पेज से ट्वीट शेयर किया गया है। पोस्ट में टी-सीरीज के ट्रेलर रिलीज अनाउंसमेंट वाले पोस्ट को टैग किया गया है। इसके साथ ही लिखा है- “बताके तो पोस्ट करना चाहिए ना भाई, 12 को करने वाले थे ना?”

डिफरेंट है प्रमोशन

दरअसल, सोशल मीडिया पर टी-सीरीज के लिए एनिमल की टीम का ये पोस्ट बस मस्ती मजाक है। मेकर्स ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए कुछ अलग तरीका ढूंढा है और उनका ये पोस्ट लोगों का ध्यान भी खींच रहा है।

एनिमल की स्टार कास्ट

एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल निभा रहे हैं। उनके साथ फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम किरदारों में शामिल हैं। फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा बॉबी देओल ने बटोरी। टीजर में उनके अलग लुक ने दर्शकों का ध्यान खींचा। अब तक फिल्म के कुछ गाने भी रिलीज हो चुके है।

यह भी पढ़ें- Animal Trailer Release Date: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन रिलीज होगा रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर

कब रिलीज होगी एनिमल ?

एनिमल, सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है। अब दर्शक उनके अगले प्रोजेक्ट की राह देख रहे हैं। साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म एनिमल 1 दिसंबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी।  





Source link

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url