Bigg Boss 17: विक्की जैन और सना ने नेशनल टीवी पर की ऐसी हरकत, वीडियो देख यूजर्स को अंकिता पर आया तरस
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 में हर पल कंटेस्टेंट के आपसी रिश्ते बदलते हुए नजर आ रहे हैं। कभी अभिषेक और खानजादी करीब आते हैं, तो कभी दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिलती है। इस लिस्ट में से ही एक नाम है विक्की जैन और सना रईस खान का, जिनकी सलमान खान के शो में शुरुआत से ही दोस्ती देखने को मिली है।
हालांकि, दोनों की इस दोस्ती से पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हमेशा से नाखुश दिखी हैं। सना और अंकिता के बीच विक्की की वजह से 36 का आंकड़ा दर्शकों को हमेशा देखने को मिला है।
अब हाल ही में सना और अंकिता के पति विक्की जैन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ज्वालामुखी की तरह फट चुके हैं और बिग बॉस से इस वीडियो को एक्ट्रेस को दिखाने की मांग कर रहे हैं।
सना रईस खान और विक्की ने की ऐसी हरकत
सना रईस खान और विक्की जैन की दोस्ती बिग बॉस के घर में दिन ब दिन और भी मजबूत होती जा रही है। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल क्लिप को रेडिट ने शेयर किया है, जिसे देखने के बाद बिग बॉस के फैंस काफी गुस्सा हुए हैं।
इस वीडियो में विक्की और सना गार्डन एरिया में बैठे हुए बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है। वीडियो में ये देखा जा सकता है कि विक्की थोड़ा सा हिचकिचा रहे हैं, लेकिन सना बार-बार उनका हाथ पकड़कर बात करती हुईं नजर आ रही हैं।
Chalo . Evidence pic.twitter.com/qnDnr2hpnY— afme (@joonie_23498) November 21, 2023
वीडियो देख अंकिता के लिए लोगों ने लिखी ये बात
इस वायरल क्लिप को देखने के बाद वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ओह भाई, अंकिता कहां हैं? दूसरे यूजर ने लिखा, “वीकेंड के वार में बिग बॉस को अंकिता को ये क्लिप जरूर दिखाना चाहिए”।
अन्य यूजर ने लिखा, “ये बहुत ही अजीब है, क्योंकि ये वही विक्की है, जिसने जब अंकिता चिंटू के साथ टास्क में डांस कर रही थी, तो बहुत ही बड़ा बवाल मचा दिया था”।
एक अन्य यूजर ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा, “विक्की इतना प्यार तो आपने अपनी मंकू (Ankita Lokhande)को भी नहीं दिया, आप और कितना गिरोगे भाई, बहुत ही घटिया है ये”। आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में अंकिता और विक्की के अक्सर क्लैशेस देखने को मिलते हैं।