Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर से बेघर होने पर नाराज हैं नाविद, सलमान खान के साथ कर सकते हैं काम


रियलिटी शो बिग बॉस में ऐसे कई प्रतिस्पर्धी पहले आए हैं, जो हिंदी भाषा नहीं जानते थे, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि इटली से आए बिग बॉस 17 के प्रतिस्पर्धी नाविद सोल के साथ ऐसा नहीं हो पाया। वह इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं।

दैनिक जागरण से की बातचीत

नाविद इस निर्णय को सही नहीं मानते हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में नाविद ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं हिंदी नहीं जानता हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया गया, जो की सही नहीं है। मैं अच्छा खेल रहा था। छह सप्ताह से घर में टिका हुआ हूं। सीख भी रहा था। खुद को विजेता की जगह पर देख रहा था।

मेरे दोस्त अब्दु रोजिक और जाद हदीद इस शो का हिस्सा पहले रह चुके हैं। वह भी हिंदी नहीं जानते थे। उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई थी। पता नहीं मेरे सीजन में ही ऐसा क्यों हुआ। इस आधार पर पर मुझे नामिनेट करना गलत है। उम्मीद है कि बिग बॉस यह समझेंगे और मुझे दोबारा मौका देंगे।

यह भी पढ़ेंः IFFI 2023: सनी देओल की आंखों से बहे आंसू, बताया Gadar की सफलता के बाद भी क्या-क्या झेला

अब बिग बॉस के बाद क्या नाविद फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए पहचान बनाना चाहेंगे? इस पर वह कहते हैं कि हां, सलमान (खान) सर और अब्दु रोजिक के साथ एक प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है। इसके अलावा मैं अपना करियर टीवी शोज में भी देख रहा हूं। संगीत जगत में भी कुछ करना चाहता हूं।



Source link

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url