Bigg Boss 17: इस कंटेस्टेंस के अंडरगारमेंट धोती हैं जिग्ना वोरा, नाम सुनते ही ऐश्वर्या ने कही ऐसी बात, घरवाले हैरान


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में हर दिन एक नया ड्रामा होते देखने को मिलता है। बीते एपिसोड में नावेद सोल का शॉकिंग एलिमिनेशन देखा गया। उनके जाने से घर में मायूसी का माहौल छा गया। वहीं, नावेद के एविक्शन के बाद पांच कंटेस्टेंट्स को अगले एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया। वहीं, नॉमिनेशन प्रोसेस के बाद जिग्ना और बाकी सदस्यों के साथ ऐश्वर्या ने बातचीत में कहा कि वो नील के अंडरगार्मेंट्स नहीं धोती हैं और न कभी धोएंगी। एक्ट्रेस के इस बयान ने घरवालों तक को हैरत में डाल दिया।

क्या है पूरा मामला?

बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रकिया रखी, जिसमें बिग बॉस ने एक पेड़ में सभी कंटेस्टेंट्स के नाम लगाए। एक-एक कंटेस्टेंट को पेड़ के नीचे जाकर बैठना था। पेड़ के नीचे बैठे व्यक्ति को बताना था कि वो उसे नॉमिनेट करेंगे या सुरक्षित। अरुण से ये प्रॉसेस शुरू हुआ। उन्होंने जिग्ना वोरा को नॉमिनेट किया। अपना नाम नॉमिनेशन में सुन जिग्ना उदास हो जाती हैं। नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जिग्ना, ऐश्वर्या, नील, मनारा और रिंकू आपस में बातचीत करते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

नील के अंडरगारमेंट्स पर क्या बोलीं ऐश्वर्या?

इस दौरान जिग्ना बताती हैं कि उन्होंने अरुण के अंडरवियर तक धोए हैं और फिर अरुण ने उन्हें ही नॉमिनेट कर दिया। मनारा कहती हैं कि ऐसा न बोलो। इस पर ऐश्वर्या कहती हैं, ”क्यों न बोलें। शर्म आनी चाहिए उनको। पूरे-पूरे कपड़े धोए। मैं नील के अंडरगारमेंट्स नहीं धोती भाई। मैं कभी न धोऊं इसके अंडरगारमेंट्स। ये सुनते ही नील की हंसी छूट जाती है।”

कौन हुए नॉमिनेट?

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कई कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें जिग्ना वोरा के अलावा, अंकिता लोखंडे, सना खान, सनी आर्या और अनुराग डोभाल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: कंबल के अंदर फिजिकल हुए समर्थ और ईशा? शो से बाहर आए नावेद सोल ने बताया आंखों देखा हाल





Source link

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url