Bigg Boss 17: कंबल के अंदर फिजिकल हुए समर्थ और ईशा? शो से बाहर आए नावेद सोल ने बताया आंखों देखा हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Naved Sole on Samarth Jurel-Isha Malviya Viral Clip: ‘बिग बॉस 17’ में यूके के इन्फ्लुएंसर नावेद सोल की जर्नी खत्म हो गई। उन्होंने शो से बाहर आने के बाद कई बातों का खुलासा किया है। नावेद ने ईशा-समर्थ की रिलेशन, उनके बीच होने वाली हरकत से लेकर अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी टेस्ट पर भी बात की है। नावेद ने घर के अंदर के कुछ ऐसे राज बताए हैं, जिसे सुन फैंस के पैरों तले जमीन खिसक सकती है।
नावेद ने खोला समर्थ-ईशा का राज
समर्थ जुरेल, बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं। जबकि, ईशा शुरुआत से एपिसोड में बनी हैं। जब समर्थ की घर में एंट्री हुई थी, तब ईशा उन्हें शॉक्ड हो गई थीं। उन्होंने समर्थ के साथ रिलेशन में होने की बात से तक नकार दिया था। हालांकि, बाद में ईशा ने कैमरे के सामने इस बात को स्वीकार किया था कि समर्थ को अचानक अपने सामने देख वह नर्वस हो गई थीं और इसलिए अपने रिलेशन को एक्सेप्ट नहीं कर पाईं। वहीं, समर्थ और ईशा से जुड़े कई ऐसे क्लिप्स वायरल हुए हैं, जिसमें उनका आपत्तिजनक व्यवहार नोटिस किया गया।
वायरल क्लिप पर नावेद ने तोड़ी चुप्पी
बिग बॉस हाउस से एविक्ट हुए नावेद सोल ने यूट्यूबर सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में घरवालों के कई राज खोले हैं। इसी में उन्होंने समर्थ और ईशा से जुड़े आपत्तिजनक क्लिप्स पर भी बात की। उन्होंने बताया कि कंबल के अंदर दोनों के बीच कौन सी हरकत होती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए क्लिप को दिखाकर नावेद से पूछा गया कि क्या बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स फिजिकल तक होते हैं? इस क्लिप में ईशा बैठी थीं और ब्लैंकेट के अंदर कुछ मूवमेंट हो रहा था। पास में नावेद भी बैठे थे, लेकिन उनका मुंह दूसरे डायरेक्शन में था।
Udaariyaan co-actor Lokesh Batta said that he is in touch with Isha’s parents
Her mother wasn’t aware of her relationship with Samarth. Isha’s mother and father are so upset that they want her out of the show. However, they’re bound by the contract…Her mother also revealed… pic.twitter.com/X57NZvqg0N— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 5, 2023
कंबल के अंदर क्या करते हैं ईशा और समर्थ?
इस क्लिप को देख नावेद बोले कि ऐसा कुछ नहीं था। वह जिगना का पैर था। वह अपने पैर की स्ट्रैचिंग करती रहती हैं। उस वक्त वह पैर को ऊपर-नीचे कर रही थीं। उन्होंने जिगना की तारीफ की। नावेद ने कहा, ”मैं पूरी ईमानदारी से बताऊंगा और यह शरारत की वजह से नहीं बता रहा। जब मैं मकान नंबर 1 (दिल के कमरे) में था, मैंने नोटिस किया कि ईशा और समर्थ लगतार ब्लैंकेट के अंदर कुछ अजीब मूवमेंट्स कर रहे थे। मैंने अंकिता से भी कहा कि ब्लैंकेट के अंदर कुछ हो रहा है।” इसके बाद नावेद ने हंस कर बात टाल दी कि शायद ब्लैंकेट के अंदर योगा हो रहा होगा।
बता दें कि समर्थ और ईशा से जुड़े कुछ और क्लिप्स भी वायरल हुए हैं। कुछ दिन पहले सोफे पर बैठे इस कपल को इंटीमेट होते देखा गया। समर्थ ने ईशा को पेट पर किस किया था। बिग बॉस 17 से इसकी क्लिप काफी वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सलमान के शो में शॉकिंग मिड वीक एलिमिनेशन, इस सदस्य के बेघर होने से फूट-फूट कर रोए कंटेस्टेंट्स